|
दौसा। पीपल्स ग्रीन पार्टी (पीजीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हिंगोटिया ग्राम पंचायत की सरपंच पूनी देवी को मुख्यमंत्री के नाम ग्रीन स्वराज आंदोलन का ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन के तहत राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार और प्रशिक्षण में बजट आवंटन की मांग की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि पीपल्स ग्रीन पार्टी ने संपूर्ण राजस्थान में ग्रीन स्वराज आंदोलन के तहत राज्य सरकार से यह मांग की है कि कुल बजट का 5 प्रतिशत हिस्सा युवाओं के स्वरोजगार और प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर युवाओं को आर्थिक न्याय मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट कपिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब संघर्ष का समय आ गया है। यह लड़ाई बराबरी और खुशहाली की है। उन्होंने पीजीपी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता इसे पूरी ताकत से लड़ेगा और राजस्थान को एक नया स्वरूप देने का सपना साकार करेगा।
इस अवसर पर पीजीपी की विधायक प्रत्याशी रितु शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने ग्रीन स्वराज आंदोलन के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्धता जताई और इसे राज्य के हर कोने में फैलाने का संकल्प लिया।
पीपल्स ग्रीन पार्टी का ग्रीन स्वराज आंदोलन युवाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की पहल है। ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope