दौसा। भारत सरकार के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतु विकास व कल्याण बोर्ड के सदस्य भारतभाई बाबूभाई पाटनी गुरुवार को घुमंतू समुदाय की बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पाटनी ने घुमंतू वर्ग से जुड़े लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित करवाने, इनकी बस्ती में सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी एवं सड़क उपलब्ध करवाने को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में कृषि औजार खरीदने को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान राशि के लिए योजना में इस वर्ग के व्यक्तियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया।
विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतु वर्ग के व्यक्तियों को मिलने वाले कम ब्याज पर ऋण, शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं रोजगार में उपयोग आने वाली नई तकनीकी साधनों के बारे में भी कार्यक्रम में अवगत करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान गाडिया लुहार विकास संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल के द्वारा घुमंतू वर्ग के उत्थान के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने की प्रक्रिया, संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा द्वारा घुमंतू वर्ग के लिए संचालित गाडियां लोहार कच्चा माल क्रय अनुदान योजना एवं महाराणा प्रताप आवास अनुदान योजना में देय अनुदान राशि के बारे में अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान गाडिया लोहार विकास संस्थान के उपाध्यक्ष हीरालाल, संभाग प्रभारी सुरेंद्र, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह एवं छात्रावास अधीक्षक महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
बिना बुलाए कहीं जाने की पीएम मोदी की आदत, त्योहारों पर विवाद पैदा करना भाजपा की मानसिकता : पवन खेड़ा
हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित 40 नेताओं के नाम
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope