दौसा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर धनावड़ रेस्ट एरिया में रविवार तड़के जयपुर की तरफ आ रहा पार्सल ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ केंट्रा में घुस गया। एक्सप्रेस वे पर दो दिन में यह तीसरा हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह पिचक गए। कोलवा थाना अधिकारी जनमेजाराम ने बताया कि केंट्रा पार्सल ट्रक जयपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान धनावड रेस्ट एरिया में ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर ट्रक डिवाइडर को पार दिल्ली की तरफ जा रहे मिनी ट्रक में घुस गया। भिड़ंत के बाद केंट्रा और मिनी ट्रक दोनों डिवाइडर एरिया में आ गए। दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में केंट्रा व मिनी ट्रक में सवार नाजिम (22) पुत्र सटीक अहमद निवासी बिजनौर, अफजल (30) निवासी जयसिंहपुर थाना नूंह हरियाणा एवं जावेद (35) निवासी मुरादाबाद घायल हो गए, जिसे दौसा से जयपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर कोलवा पुलिस एवं हाईवे सहायता टीम मौके पर पहुंची। कटर से केबिन को काटकर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। घायलों को निकालने के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस एवं एक्सप्रेस हाईवे सहायता टीम ने घायलों को जिला अस्पताल दौसा पहुंचाया।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope