• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा' 24 जून से, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं

Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Pakhwada in Dausa from June 24, government schemes will reach the last person - Dausa News in Hindi

दौसा। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी पहल, 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा' दौसा जिले में कल, 24 जून से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगा। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी योजनाओं और आवश्यक सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है।

तैयारियों की समीक्षा और कलेक्टर के निर्देश

सोमवार को कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और पंचायत समिति विकास अधिकारियों के साथ पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि इस पखवाड़े में राजस्व मामलों जैसे पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामांतरण के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग की 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना' के तहत बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज विभाग स्वामित्व पट्टों का वितरण करेगा और वर्षा जल संरक्षण के लिए जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत का कार्य करवाएगा।

विभिन्न विभागों की प्रमुख गतिविधियां

पखवाड़े के दौरान कई विभागों द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे:


ऊर्जा विभाग बिजली के झूलते तारों और विद्युत पोल की समस्याओं का समाधान करेगा।

पीएचईडी द्वारा आमजन को लंबित जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।

कृषि विभाग सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप, मिनी और फव्वारा इत्यादि की स्वीकृतियां जारी करेगा और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करेगा।

वन विभाग नर्सरियों से पौधे वितरित करेगा और 'हरियालो राजस्थान' के तहत पौधारोपण का कार्य करेगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, नवीन पात्र परिवारों व सदस्यों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी संबंधी कार्य करेगा।

पशुपालन विभाग पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण करेगा।

शिक्षा विभाग विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाएगा, विद्यालयों का क्रमोन्नयन करेगा और अन्य शिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधी कार्य करवाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, समय पर पुख्ता तैयारियां करें और व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ पोर्टल के माध्यम से समय पर ऑनलाइन डेटा एंट्री भी की जाए।
वीसी में उपस्थित अधिकारी और शिविरों का आयोजन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप वन संरक्षक अजित उंचोई, एडीएम रामस्वरूप चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, दौसा एसडीएम मूलचंद लूणिया, लवाण एसडीएम रविकांत सिंह, तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी और अन्य संबंधित ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी भी वीसी से जुड़े थे।

इस पखवाड़े के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में प्रतिदिन 2 से 3 शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर समाप्ति के बाद प्रतिदिन सभी विभागों की ओर से राज्य सरकार को प्रगति से अवगत करवाया जाएगा। एडीएम रामस्वरूप चौहान को इस अभियान का नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह पहल दौसा जिले में सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Pakhwada in Dausa from June 24, government schemes will reach the last person
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pandit deendayal upadhyay, antyodaya, sambal, pakhwada, dausa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved