|
दौसा। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की गूंज अब यूरोप तक पहुंच चुकी है। पहली बार, 30 मार्च को यूरोप के माल्टा में भव्य राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अगुवाई दौसा की धोली मीणा कर रही हैं, जो वर्षों से भारतीय और राजस्थानी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हॉलीवुड और ब्यूटी क्वींस की रहेगी मौजूदगी : धोली मीणा ने बताया कि इस खास आयोजन में प्रतिष्ठित मेहमान भी शामिल होंगे, जिनमें—मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर, जो इस साल हैदराबाद में होने वाली मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया। हॉलीवुड एक्टर डेविड टुच्ची।
राजस्थानी संस्कृति की होगी झलक : धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने 20 से अधिक महिलाओं की टीम बनाकर राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति के लिए विशेष तैयारी की है। मेहमानों के लिए दाल-बाटी-चूरमा सहित पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था। मेहंदी स्टॉल, राजस्थानी परिधानों की प्रदर्शनी और खास फोटो बूथ, जहां यूरोपियन मेहमान राजस्थानी वेशभूषा में तस्वीरें ले सकेंगे।
भारत-माल्टा के कूटनीतिक रिश्तों की 60वीं वर्षगांठइस आयोजन का एक और ऐतिहासिक महत्व यह है कि 10 मार्च 2025 को भारत और माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर यह समारोह दोनों देशों की सांस्कृतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।
धोली मीणा की इस पहल से राजस्थान की संस्कृति को वैश्विक मंच मिल रहा है, जो हर प्रवासी राजस्थानी के लिए गर्व की बात है।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope