• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माल्टा में पहली बार गूंजेगा ‘पधारो म्हारे देश’, दौसा की धोली मीणा की अनूठी पहल

Padharo Mhare Desh will resonate for the first time in Malta, a unique initiative of Dausa Dholi Meena - Dausa News in Hindi

दौसा। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की गूंज अब यूरोप तक पहुंच चुकी है। पहली बार, 30 मार्च को यूरोप के माल्टा में भव्य राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अगुवाई दौसा की धोली मीणा कर रही हैं, जो वर्षों से भारतीय और राजस्थानी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।

माल्टा में भव्य आयोजन : राजस्थान दिवस पर राजधानी वैलेटा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य परेड, प्रदर्शनियां और उत्सव आयोजित किए जाएंगे। भारतीय दूतावास और राजस्थानी समुदाय के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में न केवल राजस्थान के प्रवासी, बल्कि माल्टा और अन्य देशों के गणमान्य लोग भी भाग लेंगे।
हॉलीवुड और ब्यूटी क्वींस की रहेगी मौजूदगी : धोली मीणा ने बताया कि इस खास आयोजन में प्रतिष्ठित मेहमान भी शामिल होंगे, जिनमें—मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर, जो इस साल हैदराबाद में होने वाली मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया। हॉलीवुड एक्टर डेविड टुच्ची।
राजस्थानी संस्कृति की होगी झलक : धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने 20 से अधिक महिलाओं की टीम बनाकर राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति के लिए विशेष तैयारी की है। मेहमानों के लिए दाल-बाटी-चूरमा सहित पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था। मेहंदी स्टॉल, राजस्थानी परिधानों की प्रदर्शनी और खास फोटो बूथ, जहां यूरोपियन मेहमान राजस्थानी वेशभूषा में तस्वीरें ले सकेंगे।
भारत-माल्टा के कूटनीतिक रिश्तों की 60वीं वर्षगांठइस आयोजन का एक और ऐतिहासिक महत्व यह है कि 10 मार्च 2025 को भारत और माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर यह समारोह दोनों देशों की सांस्कृतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।
धोली मीणा की इस पहल से राजस्थान की संस्कृति को वैश्विक मंच मिल रहा है, जो हर प्रवासी राजस्थानी के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Padharo Mhare Desh will resonate for the first time in Malta, a unique initiative of Dausa Dholi Meena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: padharo, mhare desh, resonate, first time, malta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved