दौसा। राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तीसरे दिन शनिवार को सूचना केन्द्र के सामने जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले की 5583 महिलाओं को ढाई करोड़ और लाडो योजना के तहत 2497 महिलाओं को 62 लाख रुपए का लाभ वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा हुआ था। जिला स्तर पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव देखा और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया गया, जिसमें पूरक पोषाहार योजना के तहत 1,14,704, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत 43,887, उड़ान योजना के तहत 3,14,867 और लखपति दीदी योजना के तहत 8286 महिलाओं को लाभ मिला। साथ ही, लखपति दीदी ऋण योजना के तहत 1500 लाभार्थियों को 600 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 130 लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक कुकिंग उपकरण भी दिए गए।
कार्यक्रम में कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एडीएम सुमित्रा पारीक, लालसोट एडीएम मनमोहन, एसडीएम मूलचंद लूणिया, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर सहित अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
Daily Horoscope