• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करवा चौथ पर सुहागिनों ने चौथ माता की पूजा कर अमर सुहाग की प्रार्थना

On Karva Chauth, married women prayed for eternal marital bliss by worshipping Chauth Mata. - Dausa News in Hindi

चांद के दीदार के साथ किया व्रत पूर्ण, लालसोट में दिनभर रही उल्लास की छटा

लालसोट । सुहागिनों के सबसे पवित्र और प्रतीकात्मक पर्व करवा चौथ पर शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय लालसोट में आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही शहर के लुहार बाजार स्थित चौथ माता मंदिर में महिलाओं का तांता लगा रहा। सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक वेशभूषा में चौथ माता की पूजा-अर्चना की और अपने पति की दीर्घायु तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे दिन मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, मंगल गीतों और पारंपरिक रीति-रिवाजों की गूंज सुनाई देती रही। नवविवाहित महिलाओं में करवा चौथ का उत्साह देखने लायक रहा — उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और पूजा की विधि सीखी। शाम होते ही सभी की निगाहें आसमान पर टिकी रहीं। जैसे ही चंद्रमा का उदय हुआ, महिलाओं ने छलनी से चाँद के दर्शन कर अपने पति का चेहरा देखा और व्रत का पारायण किया।
इस मौके पर शहर का बाजार भी पूरी तरह करवा चौथ के रंग में रंगा नजर आया। सौंदर्य प्रसाधन, साड़ियों, बिंदी, मेहंदी, चूड़ी और पूजा सामग्री की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ रही। मेहंदी आर्टिस्टों के हाथ दिनभर व्यस्त रहे तो ज्वैलरी और श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की रौनक बनी रही।
पंडित राजेश खांडल ने बताया कि करवे में मीठा पदार्थ भरने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, अन्न भरने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है, जबकि दुर्वा के अंकुर अर्पित करने से वंश वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि इस दिन चौथ माता और भगवान गणेश की पूजा पति की दीर्घायु और परिवार के मंगल हेतु की जाती है।
लुहार बाजार स्थित चौथ माता मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। कई स्थानों पर महिलाओं ने समूह में गीत-संगीत के साथ करवा चौथ की कथा का पाठ किया। करवा चौथ पर्व ने लालसोट में पारिवारिक प्रेम, वैवाहिक निष्ठा और पारंपरिक भारतीय संस्कृति का सुंदर संदेश दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On Karva Chauth, married women prayed for eternal marital bliss by worshipping Chauth Mata.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karva chauth, married, women, prayed, eternal marital, bliss, worshipping, chauth mata, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved