दौसा। उपचुनाव को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित शर्मा चायवालास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "दौसा में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बड़ी पार्टियां आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं, जिससे आम जनता का हित प्रभावित हो रहा है।"
भाजपा के कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्हें टिकट से वंचित कर दिए जाने पर चायवालास ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि "दौसा के हर टिकटार्थी का टिकट काटकर परिवारवाद पर मोहर लगाई गई है। यह भाजपा के सिद्धांतों की हत्या है। अब भाजपा भी कांग्रेस के स्तर पर पहुंच गई है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चायवालास ने बताया कि उन्होंने जिले में 4 हजार सदस्य बनाए थे, लेकिन अब दिवंगत नेताओं की आत्मा भी दुखी हो रही होगी। उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों के लोगों का टिकट काट दिया गया, केवल इस आधार पर कि उनके परिवार में बड़े नेता नहीं थे।"
उन्होंने अपनी लड़ाई को दौसा के विकास और जातिवाद के खिलाफ बताया, यह कहते हुए कि "हमारे पीछे कोई बड़ी शक्ति नहीं है, लेकिन हम दौसा की जनता के बल पर चुनावी मैदान में चुनौती दे रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि दौसा पंच महादेव की नगरी है, जो अब नेताओं की स्वार्थ सिद्धि और जातिवाद की राजनीति में उलझ गई है।
रोहित शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया कि वह विकास के वादों के साथ उनके बीच जा रहे हैं और उनकी आंखों में दौसा के विकास की चमक साफ देखी जा सकती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope