• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में लोकतंत्र की हत्या : रोहित शर्मा चायवालास का तीखा आरोप

Murder of democracy in Dausa: Rohit Sharma Chaiwalas sharp allegation - Dausa News in Hindi

दौसा। उपचुनाव को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित शर्मा चायवालास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "दौसा में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बड़ी पार्टियां आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं, जिससे आम जनता का हित प्रभावित हो रहा है।"

भाजपा के कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्हें टिकट से वंचित कर दिए जाने पर चायवालास ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि "दौसा के हर टिकटार्थी का टिकट काटकर परिवारवाद पर मोहर लगाई गई है। यह भाजपा के सिद्धांतों की हत्या है। अब भाजपा भी कांग्रेस के स्तर पर पहुंच गई है।"
चायवालास ने बताया कि उन्होंने जिले में 4 हजार सदस्य बनाए थे, लेकिन अब दिवंगत नेताओं की आत्मा भी दुखी हो रही होगी। उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों के लोगों का टिकट काट दिया गया, केवल इस आधार पर कि उनके परिवार में बड़े नेता नहीं थे।"
उन्होंने अपनी लड़ाई को दौसा के विकास और जातिवाद के खिलाफ बताया, यह कहते हुए कि "हमारे पीछे कोई बड़ी शक्ति नहीं है, लेकिन हम दौसा की जनता के बल पर चुनावी मैदान में चुनौती दे रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि दौसा पंच महादेव की नगरी है, जो अब नेताओं की स्वार्थ सिद्धि और जातिवाद की राजनीति में उलझ गई है।
रोहित शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया कि वह विकास के वादों के साथ उनके बीच जा रहे हैं और उनकी आंखों में दौसा के विकास की चमक साफ देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Murder of democracy in Dausa: Rohit Sharma Chaiwalas sharp allegation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: murder, democracy, dausa, rohit sharma, chaiwalas, sharp, allegation, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved