दौसा। सांसद मुरारी लाल मीणा ने संसद में रेल मंत्री के समक्ष विभिन्न मांग रखी। सांसद मीणा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के तीन बड़े धार्मिक स्थान मेहंदीपुर बालाजी, महावीरजी एवं कैला देवी हैं। यहां पर लाखों श्रद्धालु दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से वर्ष भर इन धार्मिक स्थान पर आते जाते रहते हैं। यह सब श्रद्धालु ट्रेन से बांदीकुई जंक्शन उतरते हैं और वहां से विभिन्न साधनों से इन इन धार्मिक स्थान पर जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद मुरारी लाल मीणा ने रेल मंत्री से मांग की की बांदीकुई जंक्शन को जोड़ते हुए मेहंदीपुर बालाजी महावीरजी एवं कैला देवी को जोड़ने वाली एक नई रेल मार्ग बनाया जाए। ताकि श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्र के किसान एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी को भी इसका फायदा मिल सके। एक नई रेल लाइन का निर्माण दौसा से गंगापुर सिटी के लिए हुआ है। वर्तमान में उक्त रेलवे मार्ग पर केवल एक डेमू ट्रेन चलती है। सांसद ने मांग कि है कि दौसा गंगापुर रेल मार्ग पर अन्य ट्रेन भी संचालित की जाएं। ताकि जनता को फायदा और रेलवे को राजस्व प्राप्त हो सके। कोरोना काल के दौरान बंद की जयपुर से अलवर आने जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दोबारा संचालित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटे-छोटे स्टेशन से अपनी यात्रा सुगमता से कर सकें।
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope