|
— जिला कलेक्टर से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अपील, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दौसा। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लंबे समय से रिक्त चल रहे नर्सिंग ऑफिसर पदों को लेकर स्थानीय युवाओं में रोष है। इसी के मद्देनज़र सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू किया जाए और दौसा के स्थानीय बेरोजगारों, खासकर कोरोना काल में सेवा दे चुके सीएचए कर्मियों को प्राथमिकता दी जाए।
राकेश सैनी बनियाना ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएम की 89वीं कार्यकारी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और वित्त विभाग की स्वीकृति के तहत प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन पदों पर भर्ती पूर्ण की जा चुकी है। लेकिन दौसा जिले में अब तक यह प्रक्रिया लंबित है। यहां जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से संवेदक प्रणाली के जरिए पद भरने का प्रस्ताव है।
ज्ञापन में विशेष रूप से यह मांग की गई कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले, ताकि जिले के नर्सिंग डिप्लोमा या डिग्रीधारी बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिल सके। साथ ही जिन सीएचए बेरोजगारों ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं, उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो जिले के नर्सिंग बेरोजगार आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
ज्ञापन देने वालों में राकेश सैनी बनियाना के साथ अरबाज खान, दशरथ गुर्जर, ओम प्रकाश गुर्जर, ओम प्रकाश मीणा, रोहित फुलवारिया, सोनू मीणा सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope