बहरोड़। बहरोड़ पीजी महाविद्यालय में आयोजित अंतर-महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में बाबा खेतानाथ महिला पीजी महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और चार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंशु ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि बीए थर्ड सेम की छात्रा खामोश, कोमल, और बीए थर्ड ईयर की एक अन्य छात्रा अंशु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाविद्यालय में लौटने पर छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। महाविद्यालय के संयोजक डॉ. करण सिंह यादव और पीजी प्राचार्य डॉ. जितेंद्र यादव ने छात्राओं का सम्मान किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायक बातें साझा कीं। महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी इन प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय का माहौल गर्व से भर उठा, जहां छात्राओं की जीत ने संस्थान को गौरवान्वित किया और उन्हें एक नई प्रेरणा दी।
रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे रतन टाटा, खुद दी तबीयत को लेकर जानकारी
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope