• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लालसोट ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, सतपाल मीणा ने कहा खेलकूद प्रतियोगिताओं से जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पण के भाव होते है पैदा

Lalsot Block-Level Sports Competition Held, Satpal Meena Said Sports Competitions Instill a Sense of Dedication to Life Goals - Dausa News in Hindi

लालसोट। युवा भारत केंद्र दौसा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ब्लॉक लालसोट में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतपाल मीना थे। उन्होंने कहा कि खेलों में भारत का भविष्य स्वर्णिम है और युवाओं को सोशल मीडिया से दूर होकर मैदानों की ओर लौटना चाहिए। इसके लिए भारत सरकार भरपूर प्रयास कर रही है और सभी युवाओं तथा खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण मीना (सीबीईओ) ने बताया कि सरकार युवाओं और खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त बजट दे रही है और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने युवाओं को मैदान में मेहनत करने और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति सदस्य बलराम बैरवा, एसीबीओ बिहारी लाल वर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष अनिल बुर्जा, नोजी कौशल विकास केंद्र के डॉ. एस.आर. ओला और ओपी मेहरवाडिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमात की प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा, एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिनेश योगी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में रस्साकसी में महिला टीम लालसोट सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि पुरुष वर्ग में कबड्डी में स्वामी युवा मंडल खेड़ला खुर्द एवं भगत सिंह युवा मंडल चौडियावास सेमीफाइनल में पहुंचे। मंगलवार को पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्साकसी और कबड्डी के फाइनल मुकाबले होंगे। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कॉर्डिनेटर राहुल कुमार शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर हीरा लाल महावर, कमलेश भारद्वाज, रिपुसुदन शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, विष्णु शर्मा, नरसिंह लाल गुप्ता, महेंद्र शर्मा (शारीरिक शिक्षक), ऋषिकेश मीना, सोहन लाल सैनी, आशीष कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, हेमंत चौधरी, दीपक कुमार मीना, कमलेश मीना सहित अनेक युवा खिलाड़ी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lalsot Block-Level Sports Competition Held, Satpal Meena Said Sports Competitions Instill a Sense of Dedication to Life Goals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lalsot, block-level, sports competition, held, satpal meena, sports, competitions, instill, sense, dedication, life goals, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved