• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वकील-तहसीलदार विवाद ने पकड़ा तूल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराए मुकदमे

Lalasot. Lawyer-Tehsildar dispute escalated, both sides filed cases - Dausa News in Hindi

लालसोट। लालसोट में तहसीलदार अमितेश मीणा और वकीलों के बीच चल रहा विवाद लगातार गंभीर होता जा रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसके बाद राजस्व विभाग और अधिवक्ता समुदाय आमने-सामने आ गए हैं।

तहसीलदार और वकीलों के आरोप वकीलों का आरोप: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमस्वरूप लामड़ा की अगुवाई में वकीलों ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार करने, वकीलों को चैंबर से बाहर निकालने, और न्यायिक कार्य चैंबर में बैठकर करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, वकीलों ने तहसीलदार पर भूमाफियाओं से मिलीभगत कर अवैध रजिस्ट्री कराने और लाखों रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। वकीलों ने तहसीलदार को निलंबित करने, उनकी संपत्ति और बैंक खातों की जांच कराने की मांग की है। अधिवक्ता प्रशांत शर्मा और मोहित शर्मा ने भी तहसीलदार के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कराया है।
तहसीलदार का आरोप: तहसीलदार अमितेश मीणा ने मंगलवार रात को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं पर राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमस्वरूप लामड़ा समेत 13 वकीलों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
राजस्व कर्मियों का धरना और वकीलों की हड़ताल
तहसीलदार के समर्थन में, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश लिया और धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी वकीलों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 20 अगस्त तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
दूसरी ओर, बार एसोसिएशन ने भी सभी अदालतों में न्यायिक कार्य स्थगित करने की घोषणा की है, जिससे कामकाज ठप हो गया है और मुकदमे से जुड़े लोग परेशान हो रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए गए मामलों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lalasot. Lawyer-Tehsildar dispute escalated, both sides filed cases
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lalasot, lawyer-tehsildar, dispute, escalated, both sides, filed cases, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved