दौसा। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑन लाइन हथियार खरीदने एवं हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में ऋषि बंशीवाल को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस की साइबर शाखा लगातार ऐसे नवयुवकों पर नजर रख रही है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार खरीदने या बेचने का प्रयास करते हैं। हथियारों के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आदि पर अपलोड करते हैं। इसमें साइबर सैल की सूचना पर डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा के निर्देश पर ऋषि बंशीवाल पुत्र विनोद बंशीवाल निवासी खारी कोठी बंशीवाल मौहल्ला को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आमजन को सलाह दी है कि कोई भी व्यक्ति अवैध हथियारों की ऑनलाइन खरीद फरोख्त का प्रयास नहीं करे तथा न ही हथियारों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करे। ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस की साइबर शाखा निगरानी रख रही है।
कोई भी व्यक्ति अवैध हथियारों की ऑनलाईन खरीद फरोख्त का प्रयास नही करे। ना ही हथियारों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करे। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope