• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बसंत पंचमी पर धूमधाम से मनाया खंडेलवाल दिवस

Khandelwal Day celebrated with pomp on Basant Panchami - Dausa News in Hindi

दौसा। खंडेलवाल डेवलपमेंट फोरम सोसाइटी (केडीएफ गूंज) की ओर से बसंत पंचमी पर खंडेलवाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लालसोट रोड स्थित संत सुंदरदास की माता सती के मठ पर पूजा अर्चना के साथ किया गया। रथ में विराजित संत सुंदरदास और सरस्वती मां की पूजा की गई। खंडेलवाल समाज के 72 गोत्रों की 37 कुलदेवी बनी कन्याओं की जीवंत झांकी की पूजा की गई। नगरपरिषद सभापति ममता चौधरी द्वारा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। वैश्य सम्मेलन अध्यक्ष मनोहरलाल गुप्ता ने अतिथियों को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।खंडेलवाल ध्वज गान के साथ झंडा लहराते हुए शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों लालसोट रोड, नया कटला, नई मंडी रोड, दुर्गा मंदिर होते हुए श्याम सत्संग भवन पहुंची। इस बीच संत सुंदरदास के जयकारों के साथ खंडेलवाल समाज के लोग बैंड बाजों के साथ भजनों पर नाचते गाते चले। सभी बसंती रंग के परिधान में थे। महिलाओं ने पीले रंग की ओढनी और पुरुष कुर्ते पजामे पहने नजर आए । केडीएफ गूंज की सभी सदस्य आकर्षक बसंती रंग के परिधानों में नजर आई। समाज में एकता व अखंडता का संदेश प्रेषित किया गया। शहर में जगह जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा और जलपान कराकर स्वागत किया गया। श्याम सत्संग भवन में संत सुंदरदास और कुल देवियों की महाआरती की गई। अध्यक्ष रुचिता खंडेलवाल कार्यक्रम में भाग लेने वाली कन्याओं को पुरुस्कार वितरित किए। इस अवसर पर केडीएफ चेयरपर्सन अनिता जसोरिया, बनवारीलाल बढ़ाया, सुधा बुधवारिया, रुक्मणी गुप्ता, अटल खुंटेटा, लक्ष्मी रेला, पुष्पा झींगनिया ,ओ पी गुप्ता, सतीश शहारा, जुगल गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, रत्नलाल गुप्ता, हजारीलाल झंगीनिया आदि भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khandelwal Day celebrated with pomp on Basant Panchami
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, khandelwal development forum society, basant panchami, khandelwal day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved