दौसा (ब्यूरो)। नई मंडी रोड पर शर्मा प्रेस वाली गली में जानलेवा पोल को बिजली निगम जानबूझकर अनदेखा कर रहा है। इससे कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
सुभाष शर्मा ने बताया कि यह पोल एक दशक पहले जर्जर होकर गिरने के कगार पर था। ऐसे में बिजली निगम को इसकी शिकायत की तो निगम ने दूसरा पोल लगाकर लाइन चालू कर दी। लेकिन जर्जर पोल को हटाने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में यह पोल सिर्फ तारों के भरोसे टिका हुआ है।
अब हालात यह हो गए हैं कि यह पोल नीचे से टूट कर तिरछा हो गया है। तारों पर सीमेंट के इस खंभे का वजन कभी भी इसे धराशायी कर सकता है। ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने की आशंका है।
इस मामले में बिजली निगम को शिकायत करने के बावजूद अधिकारी टरका रहे हैं। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत का औपचारिक जवाब भेज कर मामला रफादफा करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिजली निगम का यही रवैया रहा तो कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। नई मंडी रोड पर शर्मा प्रेस की गली में तारों पर लटकते खंभे को हटाने के बजाय जवाब भेजा है कि राजस्थान संपर्क में आपका परिवाद क्रमांक 012415118009900 दर्ज किया गया है। राहत प्रदान करने पर आपको सूचित किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope