• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाविद्यालय के 6 हेक्टेयर परिसर में होगा सघन वृक्षारोपण

Intensive tree plantation will be done in the 6 hectare campus of the college - Dausa News in Hindi

लालसोट। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री कृष्ण शास्त्री राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, महाराजपुरा तलावगांव के 6 हेक्टेयर परिसर में गुरुवार से सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों, पूर्व प्राचार्य हजारी लाल बैरवा एवं भाजपा जिला महामंत्री हरकेश मटलाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (अभि. एमआईएस) राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि “पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक शांत और सकारात्मक माहौल भी प्रदान करते हैं।” पूर्व प्राचार्य हजारी लाल बैरवा ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 2,000 फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष “एक पेड़ मां के नाम” के तहत लगाए गए सैकड़ों पौधों की देखरेख सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ़ के स्वयंसेवकों द्वारा की गई, जिससे सभी पौधे स्वस्थ और विकसित हुए। इस बार भी हजारों पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है।
भाजपा जिला महामंत्री हरकेश मटलाना ने कहा कि वृक्षारोपण का अर्थ केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित कर उनका पालन-पोषण करना भी आवश्यक है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलन और जलवायु परिवर्तन की समस्या बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
इस अवसर पर हजारी लाल बैरवा, राजेंद्र प्रसाद, नरेश कुमार नेहरा (उपनिदेशक अभि.), नवीन वशिष्ठ (उपनिदेशक एमआईएस), मनफूल सैनी, आरती नाराणिया, शिवानी ऐरन, सुधीर कुमार खिड़िया (सहायक लेखाधिकारी), राजेश मीणा (वरिष्ठ सहायक), नरेंद्र शर्मा (सहायक आचार्य, सुप्रीम फाउंडेशन), रमेश चंद्र मीणा, अंजू शर्मा, पूरणमल महावर सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Intensive tree plantation will be done in the 6 hectare campus of the college
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lalsot, tree plantation campaign, prime minister narendra modi, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved