• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन, डेमोग्राफी चेंज करने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती हैः तिवाड़ी

India demography is changing, but only BJP can change the demography: Tiwari - Dausa News in Hindi

दौसा। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कहाकि उप चुनाव में हार जीत से सरकार बदलने वाली नहीं है। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार के हाथ मजबूत करने का यह सुनहरा मौका है। गुरुवार को यशोधरा लान में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह भारत के पुनरुत्थान का समय है, दुनिया में भारत का झंडा फहराने का समय है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति के रक्षक बनाकर मतदान करें।

सांसद तिवाडी ने कहाकि आज भारत की डेमोग्राफी बदल रही है। लेकिन, डेमोग्राफी को चेंज करने का काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान देवताओं के साथ ब्राह्मणों को नमन किया। प्रधानमंत्री त्रिपुंड लगाकर, माला पहनकर गंगा में डुबकी लगाते हैं। क्योंकि वह सनातन और संस्कृति की रक्षा के लिए प्राण प्रण से काम कर रहे हैं। राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, महाकाल से लेकर संस्कृति का परचम फहरा दिया। आर्थिक रूप से भारत को छलांग लगता हुआ देश बना दिया।
राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को बाध्य कर दिया कि वह भी बोले कि हिंदुओं की रक्षा का काम करूंगा। ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर कहा कि सबसे पहले राजस्थान की विधानसभा में यह कानून पेश करने का सौभाग्य मुझे मिला है। ब्राह्मणों को आरक्षण मिलना चाहिए, तब लोग कहते थे कि यह संविधान के अंतर्गत नहीं है। लेकिन पहली बार राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तीन प्रकार का न्याय होना चाहिए। इसमें आर्थिक न्याय उनको मिला, जिनमें वंचित वर्ग ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, कायस्थ आदि हैं।
इस मांग को अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिंग राव जैसे बड़े नेता भी पूरा नहीं कर पाए। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडब्ल्यूएस का आरक्षण हम सबको दिया है। लेकिन वोट मांगने वाले नेताओं ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 53 याचिकाएं दायर कर दी। इन याचिकाओं को खारिज कराने में नरेंद्र मोदी का अहम रोल है।
यूपीएससी रिजल्ट में 1156 लोग ईडब्ल्यूएस वाले सेलेक्ट हुए हैं। मेरे राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मेरी विधानसभा सीट पर भजनलाल शर्मा को टिकट दिया अमित शाह ने मुझे जिम्मेदारी दी और भजनलाल विजयी हुए, उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया। उनको भजन लाल पसंद आ गए और भजन लाल को सीएम बना दिया। हरिदेव जोशी के बाद भजन लाल ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने हैं। ऐसे में समाज को किसी तरह के संशय की आवश्यकता नहीं है।
तिवाडी ने कहा कि हिंदुत्व और ब्राह्मण को बचाने का, संघर्ष करने का कोई काम कर रहा है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। दूसरी पार्टी के नेता ब्राह्मणों के हलवा खाने की फोटो सदन में दिखा रहे हैं। उन्हें उनका हलवा खाना अखर गया। भारत सरकार के 90 सचिवों में सभी ब्राह्मण हैं, राहुल गांधी ऐसा कहकर यह सोच दिखा रहे हैं कि सारा माल ही ब्राह्मण खा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं प्रधानमंत्री इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन कोई भी नेता अत्याचार के खिलाफ नहीं बोल रहा है। देश में लड़ाई राज करने की नहीं है।
500 साल में भगवान राम को विराजमान कर दिया, यह उन्हें नहीं पच रहा, यह लड़ाई चल रही है। अविभाजित भारत में प्रत्याशी पर्सेंट हिंदू 87 और 13 परसेंट मुसलमान ईसाई थे। उन 87 परसेंट में 70% ब्राह्मण थे। उन्होंने एससी के आरक्षण का विरोध नहीं किया। हमने उनको दिया है तो दक्षिणा के रूप में 10% हमें भी दो हम किसी से लड़ नहीं सकते। मेरे शिक्षा मंत्री कार्यकाल में 8300 विधवा महिलाओं की नौकरी लगाई थी। इसमें आरक्षण का पालन नहीं किया गया था। क्योंकि ईश्वर के विधान से वे विधवा थीं। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि विधायक कोई भी बने।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को वोट जाएगा, जगमोहन मीणा जीतकर जाएगा, तो मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत होंगे। इस देश की संस्कृति को बढ़ाने का काम, धर्म की रक्षा का काम यही समाज करता है। उन्होंने सचिन पर तंज कसा कि विपक्ष के नेता यहां आपको भ्रमित करने के लिए आए थे। कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया, तो आपकी कौन सी माई मर रही थी। हमने जगमोहन मीणा को दे दिया तो तुमने क्यों नहीं दिया।
बेढम ने कहा ये लोग देश का विकास नहीं चाहते, प्रदेश का विकास नहीं चाहते। वह गंदगी फैलाने के अलावा, भ्रष्टाचार फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते। यदि आप चाहते हो दौसा विकास की गति में आगे बढ़े तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाएं। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए जगमोहन मीणा को वोट देना जरूरी है।
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि भजन लाल शर्मा के हाथ मजबूत करने के लिए ब्राह्मण समाज को कमर कसनी होगी और उपचुनाव में अपनी ताकत दिखानी होगी। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जितना होगा। निर्णय की घड़ी आपके हाथों में है।
सम्मेलन को अनुराग शर्मा, बाबूलाल शर्मा रतन तिवारी, बिरदी चंद्र शर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, वैद्य लक्ष्मीकांत शर्मा, देवी शंकर शर्मा, कैलाश भारद्वाज ने भी संबोधित किया। कैलाश नांगल गोविंद, उर्मिला जोशी, शशि जैमिनी, उमाशंकर होदयाली, अभय शंकर शर्मा आदि थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India demography is changing, but only BJP can change the demography: Tiwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, rajya sabha mp ghanshyam tiwari, government stability, by-elections, central and state governments, brahmin society conference, yashodhara lawn, revival of india, indian flag, protectors of indian culture, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved