दौसा। नगर परिषद में बदहाल सफाई व्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। एसडीएम व कार्यवाहक आयुक्त मनीष कुमार ने पार्षदों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले वार्ता में धरना समाप्त करने की सहमति बनी। जिसमें पार्षदों की मांगों का सम्मानजनक निराकरण करने का आश्वासन दिया। पार्षद सियाराम सत्तावन ने कहा कि दो-तीन दिन में सफाई व्यवस्था सुचारू करने हुए सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान करने के आश्वासन पर हम संतुष्ट होकर धरना समाप्त कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो सभी पार्षद मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर कार्यवाहक आयुक्त एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि नगर परिषद में जितने संसाधन हैं, उन संसाधनों में बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पार्षदों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope