दौसा। नगर परिषद में बदहाल सफाई व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। परिषद कार्यालय पर धरने पर बैठे पार्षदों का कहना था कि शहर के 55 वार्डों में गंदगी से जनता त्रस्त है। वहीं रोड लाइट नहीं जलती, नालियों की सफाई नहीं होती। ऐसे में लोग पार्षदों से जवाब तलब करते हैं, लेकिन पार्षद मजबूर हैं। नगर परिषद प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। एक सप्ताह से अधिक सफाई कर्मियों की हड़ताल को हो गए। लेकिन उनका समाधान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सफाई कर्मियों का चार माह का वेतन बकाया है, जिसे नहीं दिया जा रहा। पार्षद सियाराम मीणा व शाहनवाज हुसैन ने सभापति पर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक आयुक्त परिषद के कार्यालय में नहीं बैठते हैं। कलेक्ट्रेट से परिषद का कामकाज चलाते हैं। जिससे लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाओं को बहाल नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
नगर परिषद पर धरने में पार्षद सियाराम सत्तावन, शाहनवाज मोहम्मद, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश घोषी, नरेंद्र जैमन, दिनेश मीणा, लेखराज गुर्जर, मुकेश नरानिया, मौजूद रहे।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope