• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्ट्रेट के बाहर युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी, कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

Indefinite protest of youth outside the Collectorate continued for the second day, representatives of many organizations gave support - Dausa News in Hindi

दौसा। विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया।


निजी शिक्षण संस्था संघ के पदाधिकारी भी धरने पर बैठे

उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दौसा में फर्जी स्कूलों के संचालन, आरटीई के पुनर्भरण आदि की समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि कि दौसा जिले में शिक्षा विभाग की मिलीभगत से बिना मान्यता के फर्जी स्कूलें चल रही हैं। जिनकी शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। निजी स्कूलों को आरटीई का पुनर्भरण समय पर नहीं दिया जा रहा है। वर्षों से क्लेम बिल जनरेट नहीं होने दिए तथा अनेक किस्तों का पुनर्भरण नहीं किया जा रहा है। एलकेजी, यूकेजी आदि कक्षाओं के छात्रों को आरटीई के क्लेम से हटाकर बिल बनवाए जा रहे हैं। जिससे स्कूलों को लाखों रूपये की पुनर्भरण राशि का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में स्थानीय स्टॉफ ही डयूटी देते हैं, जिससे जमकर नकल होती है। नहीं करता है। सीडीईओ द्वारा फर्जी स्कूलों की जांच के लिए डीईओ आदेश दिए गए लेकिन फर्जी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जांच दलों द्वारा फर्जी स्कूलों को स्कूल समय में बिना मान्यता 12 वीं कक्षा तक स्कूल संचालन करने का दोषी ठहराया गया। लेकिन मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार कर मामले को दबा दिया गया है। इन फर्जी स्कूलों के अटैचमेन्ट देने वाली कागजी / डमी स्कूलों द्वारा जमकर फर्जीवाडा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की मिलीभगत से सालों से चल रहे फर्जी स्कूलों (अवैध साइंस कोचिंग) व बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा 2024 में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर चली उगाही की शिकायतों के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसी तरह होमगार्ड जवान संतोष मुदगल के परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने, जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण व पार्किंग की समस्या,जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं, सीएचए (कोविड स्वास्थ्य सहायक) की सेवा बहाल करने, रोडवेज बसों का संचालन केन्द्रीय बस स्टैंड से कराने, दौसा जिला मुख्यालय पर धार्मिक स्थलों के पास अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने, कोचिंगों सेंटरों में सरकारी अध्यापकों के द्वारा अध्ययन कराने पर रोक लगाने, ऑन लाईन गेमिंग (सट्टा) एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। धरने का नेतृत्व कर रहे युवा नेता राकेश सैनी ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन समस्याओं का निस्तारण नहीं करेगा, धरना जारी रहेगा। विजय मीणा गुढलिया, दीपेश शर्मा, प्रेम आडवाणी, राकेश खन्ना, कमलेश प्रजापति, रिंकू मीणा, लकी मीणा, सलीम खान, विजेंद्र, वेदांत, शाहिद सहित कई लोग धरने पर बैठे रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indefinite protest of youth outside the Collectorate continued for the second day, representatives of many organizations gave support
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, youth, indefinite strike, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved