दौसा। गोसेवा समिति श्री हरिदासजी मोहचिंगपुरा के तत्वावधान में श्याम मंदिर में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस पवित्र अवसर पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा खादी भंडार रोड, लालसोट रोड, सिद्धि विनायक मंदिर, नया कटला, मानगंज और नई मंडी रोड से होते हुए कथा स्थल श्याम मंदिर पहुंची। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
कथा का आयोजन संत घनश्याम दास महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। आचार्य राजकुमार वैदिक के द्वारा कथा के प्रवचन किए जाएंगे, जबकि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्रीमद्भागवत के मूल पाठ का पारायण किया जाएगा। इसमें 108 यजमान नित्य तर्पण एवं पूजन करेंगे, जो आयोजन की आध्यात्मिक महत्ता को और भी बढ़ाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाशचंद गोठड़ा, शिवरतन नायला, सुरेश विजयवर्गीय, रूपनारायण मामोडिया सहित कई गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाई।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope