|
दौसा। जिले में एक शिक्षित बेरोजगार युवक से ठगी और धमकियों के जरिये एक करोड़ रुपये से अधिक की उगाही का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोस्ती बनी जाल, शुरू हुआ ठगी का खेल
पीड़ित अभिमन्यु सिंह गुर्जर, निवासी गुर्जर मोहल्ला दौसा खुर्द, वर्ष 2016 में जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जहां उसकी दोस्ती सुशील गुर्जर से हुई। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और वित्तीय लेनदेन शुरू हुआ। पहले छोटे-छोटे कर्ज लेकर समय पर चुकता करने का सिलसिला चला, लेकिन जब बड़े लेनदेन की बात आई तो सुशील ने अपने पिता ओमप्रकाश और चाचा माधोसिंह को बीच में ला दिया। इसके बाद पीड़ित को ऊंची ब्याज दरों पर रकम देने के नाम पर फंसाया गया।
ब्याज के नाम पर ठगी और धमकियां
पीड़ित ने 2019 से 2023 के बीच यूपीआई, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों से कुल 16 लाख 59 हजार 500 रुपये उधार लिए। शुरुआत में यह रकम एक रुपये सैकड़ा प्रतिमाह ब्याज पर तय हुई थी, लेकिन बाद में दबाव बनाकर ब्याज दर को 20 से 50 रुपये सैकड़ा तक बढ़ा दिया गया।
आरोपियों ने पीड़ित से जबरन स्टाम्प पेपर और हस्ताक्षरशुदा चेक ले लिए। यहां तक कि उसकी पूरी चेकबुक तक अपने कब्जे में कर ली। दबाव बनाने के लिए मारपीट, हनीट्रैप, झूठे केस में फंसाने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
लाखों रुपये हड़पने के बाद भी नहीं रुकी ठगी
पीड़ित से अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये वसूले जा चुके हैं। इनमें से 40 लाख रुपये नकद, 40 लाख 30 हजार रुपये नेट बैंकिंग के जरिए और 26 लाख रुपये फोन पे और पेटीएम के माध्यम से आरोपी ले चुके हैं।
इसके अलावा, स्कूटी, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, स्मार्ट वॉच, ईयर बड्स और अन्य कीमती सामान भी आरोपियों ने छीन लिए।
अमित और भवानी सिंह पर भी ठगी के आरोप
एक अन्य आरोपी अमित गुर्जर से पीड़ित ने 2 लाख 14 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले उसने 3 लाख 59 हजार रुपये लौटा दिए, फिर भी आरोपी 2.90 लाख रुपये और मांग रहा है।
वहीं, भवानी सिंह गुर्जर ने पीड़ित की मजबूरी का फायदा उठाकर 6.42 लाख रुपये उधार दिए और धमकियों के जरिए अब तक 73 लाख 97 हजार 432 रुपये ऐंठ चुका है, साथ ही 7 लाख रुपये और मांग रहा है।
आत्महत्या की कगार पर पहुंचा पीड़ित
आरोपियों की लगातार प्रताड़ना और धमकियों से परेशान होकर 3 अक्टूबर 2024 को पीड़ित आत्महत्या करने के लिए जटवाड़ा पुलिया पर चला गया। लेकिन समय रहते परिवारवालों ने उसे ढूंढ निकाला और घर ले आए।
एसपी से कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने 27 जनवरी को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ऐसे में उसने एसपी से गुहार लगाते हुए मामले की जांच सीआई, डीएसपी या एएसपी स्तर के अधिकारी से कराने की मांग की है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस संगठित ठगी और धमकी के खेल पर क्या कार्रवाई करती है।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope