दौसा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दौरान गिरिराज धरण मंदिर व श्याम मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ रही। भीड़ के कारण नेशनल हाईवे 21 आगरा रोड व मंडी रोड पर जाम लग गया। पुलिस कर्मियों और मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने बड़ी मशक्कत से श्रद्धालुओं को निकाला और दर्शन की व्यवस्था सुचारू बनाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन्माष्टमी की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। इससे आगरा रोड पर वाहनों व पद यात्रियों की भारी भीड़ रही। आगरा रोड पर ही गोविंद देव जी मंदिर आगरा रोड पर ही स्वामीनारायण मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इसके कारण वहां वाहनों का भारी जमावड़ा हो गया और हाईवे पर बार-बार जाम लगता रहा। लेकिन पुलिसकर्मियों और मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा।
मंदिर में दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ देखी गई। गिरिराज धरण मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर में देर रात तक भक्तों की भीड़ रही। इसी तरह श्याम मंदिर और दुर्गा मंदिर में भी देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। इससे नई मंडी रोड पर भी जाम लगता रहा।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope