दौसा। सदर थाना पुलिस ने रविवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के भांडारेज इंटरचेंज के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 85 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्रवाई का मुख्य कारण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम था। पुलिस ने हरियाणा नंबर के कंटेनर की तलाशी लेते समय शराब की पेटियों को बरामद किया। थानाधिकारी हवासिंह के अनुसार, पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद नाकाबंदी की गई।
कंटेनर को जयपुर-आगरा हाईवे पर रुकवाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें सॉस, चटनी और फूड पैकेट्स के बीच दिल्ली और हरियाणा निर्मित अवैध शराब छिपाई गई थी, जिसे गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस ने सतर्कता बरती है ताकि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस की तत्परता और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को भी सुनिश्चित किया गया है।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope