• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजेश पायलट परिवार का चुनाव में कभी नहीं किया विरोध : परसादी मीणा

I never opposed the Rajesh Pilot family in elections: Parsadi Meena - Dausa News in Hindi

कांग्रेस को कमजोर करने वालों पर रखें नजर, बूथ स्तर पर संगठन को करें मजबूत

लालसोट । उपखंड मुख्यालय स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांदसेन एवं लालसोट की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, बूथ लेवल एजेंटों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्व चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि “राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ाओ और बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करो।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए गए हैं, जो गांव-गांव जाकर बूथ पर कार्य कर रहे हैं। परसादी मीणा ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने वाले तत्वों पर कार्यकर्ता सतर्क नजर रखें।
पूर्व मंत्री ने कहा कि “राजेश पायलट पांच बार, राम पायलट एक बार और सचिन पायलट एक बार दोसा से सांसद चुनाव लड़कर जीत चुके हैं। मैंने कभी भी पायलट परिवार का चुनाव में विरोध नहीं किया। मैं जो भी आज हूं, वह लालसोट की जनता और कांग्रेस पार्टी की बदौलत हूं। जनता ही सर्वोच्च है।”
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में लालसोट क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए, दो-दो प्रधान बनाए गए और कांग्रेस के चेयरमैन दिए गए। विकास में कोई कमी नहीं रखी गई, इसके बावजूद कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण बूथ स्तर पर कमजोरी है।
उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी का संदेश स्पष्ट है — यदि बूथ मजबूत होगा, तो हम मजबूत होंगे। कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करें।”
परसादी मीणा ने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आए कुछ पार्षद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए, जिसके कारण कांग्रेस के चेयरमैन को हटाना पड़ा। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
कांग्रेस पर्यवेक्षक अनिल भारद्वाज ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना ही जीत की कुंजी है। प्रत्येक बूथ से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करनी होगी ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस विजयी हो सके।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री देशराज मीणा, संगठन मंत्री हंसराज गुर्जर, रामगढ़ पचवारा ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम मीणा, चांदसेन ब्लॉक अध्यक्ष दीपक पुरोहित, यूथ जिला अध्यक्ष दीपक पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष हेमराज मीणा, पंचायत समिति प्रधान नाथूलाल मीणा, पूर्व यूथ जिला अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, पीसीसी सदस्य दिनेश मिश्रा, एडवोकेट अमित शर्मा, पूर्व पीसीसी सदस्य रामविलास शर्मा, पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद राड़ा, रामगढ़ नगर अध्यक्ष मोहन सोनी, चंद्रशेखर जांगिड़, रामनारायण सैनी, अमित स्वामी, अविनाश शर्मा, कपिल पुरोहित, रामकन्या मीणा, पूर्व प्रधान सावित्री सैनी, ईश्वरलाल मीणा, प्रदुमन सिंह, इरफान खान, सिराज मोहम्मद, सुनील चौबे, कमलदत्त सैनी, निरंजन जोशी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I never opposed the Rajesh Pilot family in elections: Parsadi Meena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: opposed, rajesh, pilot family, elections, parsadi meena, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved