दौसा (ब्यूरो)। गुरुवार को जिले में जमकर बारिश हुई। रेडिया डैम पर 130, बांदीकुई में 75 व महवा में 68 मिमी बारिश हुई है। सुबह 8:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक रिमझिम का दौर जारी रहा। इससे किसानों के चेहरे खिल गए। कई जगह खेत लबालब हो गए। वहीं रास्तों में पानी भर गया। सैंथल एवं सिकराय में 61, दौसा में 57, बैजूपाड़ा में 47, भांडारेज में 29, मंडावर में 35 एवं बहरावंडा में 25 मिमी बारिश हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope