दौसा । खाटू श्यामजी में इन दिनों फाल्गुनी मेले के दौरान बाबा के भक्त उमड़ रहे हैं। सात समंदर पार विदेश में भी लखदातार के जयकारे गूंज रहे हैं। विदेश में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा रही दौसा की बहू धोली मीना ने यूरोप के माल्टा में भारतीय समुदाय के साथ मिलकर खाटू श्यामजी के लक्खी मेले के अवसर पर पूजा अर्चना की। खाटू श्यामजी के जयकारे लगाये एवं भजन भी गाये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल हुए। धोली मीना ने बताया कि अभी माल्टा में कोई हिंदू मंदिर नहीं है। लेकिन भारतीय समुदाय ने एक जगह पर अस्थाई मंदिर बना रखा है। जहां भारतीय हिंदू समुदाय के लोग मिलकर पूजा अर्चना करते हैं।
धोली मीना ने बताया कि इस संबंध में जब भी माल्टा सरकार के प्रतिनिधियों से मिलती हैं तो उनसे हिंदू मंदिर के लिए जगह देने का आग्रह करती हैं। उम्मीद है जल्द ही समाधान होगा और भारतीय हिंदू समुदाय को माल्टा का पहला हिंदू मंदिर मिलेगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope