दौसा। अक्सर आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि लोकसभा चुनाव देश का चुनाव होता है। मतलब ये है कि इसमें लोगों द्वारा देश के प्रतिनिधित्व करने वाले का चुनाव करना होता है। इस बार भी लोग बार-बार ये कह रहे हैं कि उनके लिए उम्मीदवार से ज्यादा ये महत्व रखता है कि मोदी देश का प्रतिनिधित्व करें। लेकिन हमेशा से जाति,धर्म और गोत्र को विशेष महत्व देने वाले राजस्थान में अलग तरह का मामला देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दौसा में पीएम मोदी रोड शो कर चुके हैं और इस दौरान काफी भी़ड़ भी देखने को मिली थी। इसमें तो कई शक नहीं है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में है। हालांकि इसके बाद भाजपा के कार्यक्रमों में जो नजारे देखने को मिल रहे हैं वो भाजपा के बड़े नेताओं को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं।
मामला दौसा के ही एक चुनावी सभा का है जहां कम भीड़ होने के कारण राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने स्थानीय नेताओं को मजर फटकार लगाई। वो भीड़ कम होने से इतने नाराज हुए कि उन्होंने स्थानीय नेताओं को घर जाने के लिए कह दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि विधानसभा चुनाव में भी मेरी इज्जत नहीं रखी थी और अभी भी वो ही हाल है।
बता दें कि दौसा में भाजपा ने मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर कन्हैयालाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस की ओर टिकट पाने वाले मौजूदा विधायक मुरारीलाल मीणा है। दोनों की जाति तो एक ही है लेकिन गोत्र अलग। स्थानीय लोगों की मानें तो दौसा में इस गोत्र के लोगों की संख्या ज्यादा है इसलिए वो यहां भीड़ आसानी से जुटा ले रहे हैं। यहीं कारण है कि जब डॉ किरोड़ीलाल मीणा दौसा पहुंचे तो जनसभा में भीड़ नहीं देखने को मिली। इससे वो ना सिर्फ नाराज हुए बल्कि स्थानीय नेताओं को काफी कुछ कह भी दिया।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope