दौसा। भारत विकास परिषद द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन अशोक लॉन पर हुआ। संयोजक आशीष खुटेटा व रजत ठाकुरिया ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी चारुल गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुसार योजनाबद्ध तरीके से प्राप्ति करें।
आत्मरक्षा की तकनीक सीख कर खुद को असामाजिक तत्वों से सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डांडिया कार्यक्रम में बेस्ट पुरुष ड्रेस, बेस्ट महिला ड्रेस, बेस्ट कपल ड्रेस ,बेस्ट कपल डांस, बेस्ट किड्स ,बेस्ट महिला डांस सहित कुल 18 कैटेगिरी के निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किया गया। अतिथियों द्वारा उन्हें दुपट्टा ओढ़ा कर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा ने संयोजक आशीष खूंटेटा व रजत ठाकुरिया एवं सहसंयोजक राम धोंकरिया, विकास अग्रवाल, मुकेश डांगरवाड़ा व संजय जैन की सराहना की और कहा कि परिषद का यह पूर्ण रूप से पारिवारिक कार्यक्रम है। जिसमें परिषद परिवार के ही सदस्यों में हिस्सा लिया। परिषद सचिव विनोद कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर परिषद की उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता, महिला संयोजक जागृति रेला, कविता रेला, दिनेश भारद्वाज, राजेश जटवाड़ा, दिनेश नानी, नरेंद्र पारीक, सुमित अमेरिया, अंकित जैन, सुमंगल बजाज मौजूद रहे।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
कन्हैया कुमार को संविधान की बात करने का कोई अधिकार नहीं : आरपी सिंह
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope