दौसा। श्री श्याम नेत्र हॉस्पिटल में भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान डॉ सतीश पूनिया के जन्मदिन के उपलक्ष में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्स डॉ रतन तिवाड़ी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक खोर्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारमभ किया। शिविर में 53 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर जांच पश्चात 21 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। जिनका जयपुर के वरिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया। श्याम नेत्र हॉस्पिटल के निदेशक विशन सिंह गुर्जर एवं प्रभारी अवधेश कुमार जैमन ने श्याम टुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि श्याम नेत्र हॉस्पिटल की ओर से विगत 15 वर्षो में लगभग 44000 हजार लोगों का निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाकर रोशनी प्रदान की गई। भर्ती रहने वाले सभी लोगों को रहने खाने पीने चश्मा व दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। हॉस्पिटल में सोमवार एवं गुरुवार को निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित रेगुलर किया जाता है। इस शिविर में देव पटेल, दिनेश कुमार प्रजापत, परमजीत सिंह बाजवा, लखविंदर सिंह गुर्जर, यास्मीन खान, आदि लोगों ने सेवाए दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope