• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस मनाया, कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बताया सांस्कृतिक पुनर्जागरण का माध्यम

Foundation day of Shiksha Sanskriti Utthan Nyas celebrated, National Education Policy described as a medium of cultural renaissance in the workshop - Dausa News in Hindi

दौसा। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के स्थापना दिवस पर आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की स्थापना 2 जुलाई 2004 को हुई थी। न्यास के स्थापना दिवस पर न्यास से जुड़े कार्यकर्ताओं को कार्यशाला का आयोजन कर न्यास से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज शिक्षा के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ .ओ पी गुप्ता एवं पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए न्यास के संरक्षक पंडित राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के ध्येय वाक्य देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलो को आत्मसात करते हुए जब तक शिक्षा को भारतीय संस्कृति से समन्वित नहीं किया जाएगा तब तक सही मायने में हम नई पीढ़ी को भारतीय संस्कारों से ओतप्रोत नहीं कर पाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है। इसके लिए शीघ्र ही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बैनर तले विशाल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ.ओ पी गुप्ता ने कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों के संयोजक बनाया जाना अपेक्षित है जिससे न्यास के द्वारा संचालित विभिन्न विषयों यथा चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास, वैदिक गणित, पर्यावरण शिक्षा, शिक्षा में स्वायत्तता, प्रबंधन शिक्षा में भारतीय दृष्टि, प्रतियोगी परीक्षा, तकनीकी शिक्षा, शिक्षक शिक्षा, शोध प्रकल्प, इतिहास शिक्षण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर कार्यशाला एवं सेमिनारों के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव का बोध उत्पन्न हो सके।
कार्यशाला में मुकुट बिहारी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा प्राचार्य, कृष्ण मोहन मिश्रा, सुशील कुमार राय, महेश चंद खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद गोयल, लोकेश कुमार शर्मा, बुद्धि प्रकाश महावर ने अपने विचार व्यक्त किए। शांति मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Foundation day of Shiksha Sanskriti Utthan Nyas celebrated, National Education Policy described as a medium of cultural renaissance in the workshop
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, shiksha sanskriti utthan nyas, foundation day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved