दौसा। कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोडीलाल मीणा का इस्तीफा नामंजूर करने की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश घोसी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को खून से पत्र लिखर भेजा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घोसी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के जुझारू नेता डॉ किरोडीलाल मीणा, गरीबों, पीड़ितों, युवाओं व महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ हमेशा मुखर आंदोलन करते हैं। विगत 5 साल में कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ सर्दी, गर्मी व बारिश की परवाह किए बिना उन्होंने सड़कों पर आंदोलन किए। उन्होंने जनता से किया अपना वचन निभाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया हुआ है। ऐसे नेता की राजस्थान को जरूरत है और दौसा के लोगों को भी ऐसे विकास पुरुष की हमेशा आवश्यकता रहेगी। इसके लिए उनका इस्तीफा नामंजूर किया जाए।
घोसी ने कहा कि वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ दिया है। उन्होंने कई बड़े आंदोलनों के जरिए कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। पूर्वी राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल समस्या का मुद्दा दशकों से उठा रहे हैं। दौसा में सीवेज लाइन, जयपुर बाईपास पर अंडरपास, नीलकंठ मंदिर के लिए रोप-वे आदि विकास कार्यों के लिए उनका राज्य सरकार में मान-सम्मान पूर्वक मंत्री पद पर बने रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर भेजा है।
गौरतलब कि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने पिछले दिनों मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने उन्हें पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उनमें से कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की हार हो गई। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान जनता से किए वादे के अनुसार अपनी बात पर अडिग रहते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope