दौसा (ब्यूरो)। दौसा विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा करने के संकल्प के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण किया।
मोड़ा बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का आगाज किया।
मंदिर के महंत महाराज सहित नगर परिषद के अधिशाषी अधिकारी कैलाश चंद मीना, सहायक अभियंता रघुवीर प्रसाद शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सहित नगर परिषद के कार्मिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके बाद गेटोलाव धाम पहुंचकर वृक्षारोपण किया। हाल ही हुई बारिश में गेटोलाव बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। ऐसे में निश्चित रूप से भू-जल में बढ़ोतरी होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला कार्यालय पर आयोजित आवासीय केम्प में सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर उन्हें सुरक्षित व संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी में आमजन को प्राणवायु ऑक्सीजन की कीमत समझ आ गयी है।
हाल ही में जून में पड़ी भयंकर गर्मी में पेड़ों की उपयोगिता आमजन ने स्वीकार की है। ऐसे में हम सभी को प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेकर अपने घर, पडोस या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पेड़ लगाकर उनका संरक्षण भी करना है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope