दौसा (ब्यूरो)। कार्य आदेश जारी होने के बाद भी शुरू नहीं किए गए कार्यों को तत्काल रोकने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। दौसा शहर में पुनर्गठित जल योजना का काम आनन-फाननन में शुरू कर दिया था। इसके तहत कॉलोनियों में पेयजल की पाइपलाइन डाली जा रही थी। सरकार द्वारा जारी किए गए इन आदेशों की पूर्व में ही भनक लगने पर यह काम आनन-फानन में कराया जा रहा बताया।
गौरतलब है कि दौसा जिला मुख्यालय के दो वार्डों में रातोंरात पेयजल के पाइप बिछाने का कार्य देखा गया था। इन वित्त विभाग के इन आदेशों के बाद शहर में इस बात के चर्चे सुने गए क्या दौसा में अधिकारियों और ठेकेदारों को इन आदेशों का पूर्वानुमान हो गया था। जिसके चलते रातों रात ये पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था।
राजस्थान सरकार वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा द्वारा प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए समस्त विभागों से कार्यवाही अपेक्षित हेतु आदेश प्रदान किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदेशों के अनुसार जिन कार्यों के टेंडर वर्तमान में आमंत्रित नहीं किए गए हैं, उन्हें आगामी निर्देशों तक आमंत्रित नहीं किया जाए, जिन कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने के उपरांत कार्य आदेश नहीं दिए गए हैं उनके कार्यादेश आगामी निर्देशों तक जारी नहीं किए जाए, जो कार्य कार्यादेश के उपरान्त प्रारम्भ नहीं हुए हैं। उन्हें आगामी निर्देशों तक प्रारम्भ नहीं किया जावे तथा सामग्री/सेवा के उपापन की स्थिति में आगामी निर्देशों तक कायदिश को स्थगित/लम्बित रखा जावे।
सभी प्रशासनिक विभाग पूर्व में जारी प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति की स्थिति में भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसी स्वीकृतियां विभागीय मंत्रीगण मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे तथा सक्षम स्वीकृति/निर्देश प्राप्त होने पर ही कार्य/उपापन की प्रक्रिया निरतंर रखी जा सकेगी।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope