• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वित्त विभाग ने जारी किए काम रोकने के आदेश, दौसा में बिछ रहे थे पेयजल योजना के पाइप

Finance department issued orders to stop work, pipes of drinking water scheme were being laid in Dausa. - Dausa News in Hindi

दौसा (ब्यूरो)। कार्य आदेश जारी होने के बाद भी शुरू नहीं किए गए कार्यों को तत्काल रोकने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। दौसा शहर में पुनर्गठित जल योजना का काम आनन-फाननन में शुरू कर दिया था। इसके तहत कॉलोनियों में पेयजल की पाइपलाइन डाली जा रही थी। सरकार द्वारा जारी किए गए इन आदेशों की पूर्व में ही भनक लगने पर यह काम आनन-फानन में कराया जा रहा बताया।

गौरतलब है कि दौसा जिला मुख्यालय के दो वार्डों में रातोंरात पेयजल के पाइप बिछाने का कार्य देखा गया था। इन वित्त विभाग के इन आदेशों के बाद शहर में इस बात के चर्चे सुने गए क्या दौसा में अधिकारियों और ठेकेदारों को इन आदेशों का पूर्वानुमान हो गया था। जिसके चलते रातों रात ये पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था। राजस्थान सरकार वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा द्वारा प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए समस्त विभागों से कार्यवाही अपेक्षित हेतु आदेश प्रदान किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार जिन कार्यों के टेंडर वर्तमान में आमंत्रित नहीं किए गए हैं, उन्हें आगामी निर्देशों तक आमंत्रित नहीं किया जाए, जिन कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने के उपरांत कार्य आदेश नहीं दिए गए हैं उनके कार्यादेश आगामी निर्देशों तक जारी नहीं किए जाए, जो कार्य कार्यादेश के उपरान्त प्रारम्भ नहीं हुए हैं। उन्हें आगामी निर्देशों तक प्रारम्भ नहीं किया जावे तथा सामग्री/सेवा के उपापन की स्थिति में आगामी निर्देशों तक कायदिश को स्थगित/लम्बित रखा जावे।
सभी प्रशासनिक विभाग पूर्व में जारी प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति की स्थिति में भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसी स्वीकृतियां विभागीय मंत्रीगण मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे तथा सक्षम स्वीकृति/निर्देश प्राप्त होने पर ही कार्य/उपापन की प्रक्रिया निरतंर रखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Finance department issued orders to stop work, pipes of drinking water scheme were being laid in Dausa.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, government orders, stop, works, not started after work order, reorganized water scheme, dausa city, drinking water pipelines, colonies, hurried work, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved