• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेत में जाने का रास्ता नहीं मिलने पर किसान ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

Farmer appeals to collector for justice after not finding way to go to field - Dausa News in Hindi

दौसा। किसान को उसके खेत में जाने का रास्ता नहीं मिलने पर पीड़ित ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की है।


मामला दौसा जिले की लवाण तहसील के शेरसिंह रजवास गांव का है। पीड़ित लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि रास्ते के विवाद के निस्तारण के लिए एसडीएम कोर्ट लवाण में प्रकरण लम्बित है।

जिसमें अनिकेत मीणा ने अपने खेत खसरा नम्बर 25 में रास्ते के लिए एसडीएम के समक्ष आवेदन किया था। इस पर पर 15.मई 2023 को तत्कालीन तहसीलदार धर्मसिंह मीना ने एसडीएम को रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें अनिकेत मीना को पूर्व में उपलब्ध चौपड़ावाला बालाजी से देवरी जाने वाले आम रास्ते से होते हुये खसरा नम्बर 80 से खसरा नम्बर 20 तक आने वाले रास्ते से रास्ता उपलब्ध कराने की रिपोर्ट दी थी।
इस रास्ते से ज्यादा कृषि भूमि नष्ट नहीं होती। लेकिन वर्तमान एसडीएम बद्रीनारायण मीना ने पुनः तहसीलदार से रिपोर्ट मांग ली। इसमे अनिकेत मीना ने तहसीलदार से सांठ गांठ कर पूर्व की रिपोर्ट को बदलवा ली। इसमें मौके पर जांच के बिना ही रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट में जो रास्ता है वह पीड़ित द्वारा राजकीय अनुदान पर लगाये गये बगीचे के बीच में से होकर गुजरता है, जो न्याय संगल नहीं है। यदि अनिकेत मीना को यह रास्ता उपलब्ध करवाया जाता है तो, अनुदान पर लगाया गया बगीचा नष्ट हो जायेगा। वहीं कृषि योग्य भूमि भी खत्म हो जाएगी। जिससे पीड़ित को आर्थिक नुकसान होगा।

पीड़ित ने यह भी कहा कि तहसीलदार सोहनलाल मीना के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट पर पीड़ित ने आपत्ति का प्रार्थना पत्र एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया तो उन्होंने पुनः तहसीलदार मीना को नई रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये हैं। वर्तमान तहसीलदार अप्रार्थी अनिकेत मीना का रिश्तेदार है, जो उसे फायदा पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा है।

ऐसे में किसी निष्पक्ष अधिकारी से मौके की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट मंगाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, गंगाधर, रामभजन आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmer appeals to collector for justice after not finding way to go to field
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, farmer, collector, memorandum, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved