दौसा (ब्यूरो)। पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। लोकेश शर्मा भांकरी ने कहा कि इस बार जो पौधे लगाए जाएंगे कल उन्ही पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होगी। पर्यावरण व वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण अतिआवश्यक है। उन्होंने सभी से पौधारोपण करने की अपील की।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालोता, राजकीय माध्यमिक विद्यालय निमाली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडल में पौधारोपण किया।
टीम लोकेश शर्मा भांकरी द्वारा संचालित एक पौधा मेरा भी अभियान के तहत सभी विद्यालयों में 100 पौधे लगा कर पौधे के पालन की जिमेदारी प्रधानाध्यपक को सौंपी गई। टीम लोकेश भांकरी इस वर्ष 21 हजार पौधों का रोपण करेगी।
इस दौरान कालोता प्रधानाध्यपक रोहित कुमार, कुंडल प्रधानाध्यापिका वंदना मीना, निमाली मुकेश शर्मा ने भी सभी बच्चों से अपने अपने घर एक पौधा मेरा भी अभियान के तहत पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा कुंडल मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, मुकेश कुमार मीणा, इकराम, गजराज, धनपाल गुर्जर, मूलचंद बैरवा, भैरू चौधरी, अमर सिंह राजपूत, कमल सिंह गुर्जर, मुकेश शर्मा, धनराज सैन, जुगल किशोर, कृपशंकर मीना, पूजा नरेड़ा, अनीता मीना, कुंडल सरपंच फूली देवी, सुगन मीना, राजेश, विष्णु छीपा, केदार आदि उपस्थित रहे।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope