दौसा। लोकसभा चुनाव की गर्मी अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन सूरज की गर्मी से चुनाव में लगे कर्मचारी पानी के लिए कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में भटकते देखे गए। दरअसल, चुनाव कार्य संपन्न करने के लिए प्रशासन की ओर से करीब 30 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। इसमें बुधवार को नामांकन के पहले दिन कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ गई। साथ ही अन्य प्रकोष्ठों में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए। ऐसे में कलेक्टर कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से पानी की कमी आ गई। व्यवस्था में लगे कार्मिक कलेक्ट्रेट से सप्लायर को फोन करते रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नामांकन वाले कक्ष में जहां कलेक्टर बैठे थे वहां पानी के कैंपर हाथोहाथ पहुंचा दिए गए। लेकिन अन्य कार्यालयों में शाम तक पानी के कैंपर नहीं पहुंचे। प्रकोष्ठों में लगाए कर्मचारियों के ड्यूटी पर आने से कार्यालयों में कार्यरत कार्मिक भी पानी की तंगी से जूझते देखे गए। कलेक्ट्रेट में चुनाव संचालन प्रकोष्ठ, कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ, कार्मिक प्रकोष्ठ, मत पत्र, मतदान दल, मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, मतगणना व्यवस्था प्रकोष्ठ, आवास एवं सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, चिन्हित मतदाता सूची प्रकोष्ठ, रूट चार्ट प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, डाक मत पत्र प्रकोष्ठ, अनुमति प्रकोष्ठ, स्वीट प्रकोष्ठ, कंप्यूटर सूचना संबंधित प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता एवं वीडियोग्राफी, ईवीएम वीवीपेट, यातायात वाहन, सांख्यिकी, कंट्रोल रूम, सामग्री भंडार, रसद, लेखा भुगतान, आवक जावक, लाइव वेबकास्टिंग, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ, निर्वाचन व अन्वीक्षण प्रकोष्ठ, सिंगल विंडो अनुमति प्रकोष्ठ एवं विशेष योग्यजन, मतदाता सुविधा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमें से कई प्रकोष्ठों के कर्मचारी कलेक्ट्रेट में ड्यूटी संभाल चुके हैं। ऐसे में कर्मचारियों की भीड़ बढ़ने से पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
यहां यह भी गौरतलब है कि हर बार प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की चुनाव में फील्ड में ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन फील्ड में जाने से बचने के लिए कर्मचारी जुगत लगाकर चुनावी प्रकोष्ठों में घुस जाते हैं। ऐसे कर्मचारियों को वहां भी पानी की तंगी ने आज बेहाल कर दिया।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope