|
दौसा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम छोकरवाड़ा में शुक्रवार को ईडी की टीम पहुंची। बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के करीबी सीताराम के यहां सर्च की कार्रवाई की। यादव के ठिकानों पर ईडी की रेड के साथ ही यह कार्रवाई की गई। ईडी की टीम 2 टैक्सी गाड़ियों में पहुंची। इसमें ईडी के 6 अधिकारी और 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने आते ही जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सीताराम पूर्व विधायक बलजीत यादव का करीबी रहा है। पूर्व विधायक यादव की फर्म पर सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है। रेड की कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत की गई है। विधायक व उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल के अंदर विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में 3.72 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। विधायक कोष का दुरुपयोग कर नियमानुसार अनुमति नहीं ली गई। टेंडर देने वाली फर्मों ने भी फर्जी दस्तावेज लगाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope