दौसा। सावन मास के दौरान देव नगरी में कावड़ियों की धूम मची है। नवयुवक मंडल खटीकान मोहल्ला द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकली गई। खटीक समाज नवयुवक मण्डल की 28वीं कावड़ पद यात्रा तालवृक्ष (अलवर) के पवित्र सरोवर से जल लाकर 51 शिव भक्त कावडियों द्वारा 51-51 किलो की कावड़ लेकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर जुलूस निकाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिव मंदिर खटीकान मोहल्ला में पवित्र जल से शिवजी का अभिषेक किया। 500 महिलाएं भी कलश लेकर कावड़ यात्रियों के साथ सैंथल मोड़ से शोभायात्रा में शामिल हुई। कावड़ यात्रा में दिल्ली के कलाकारों द्वारा शिव भगवान व माता पार्वती के स्वरूप में जीवंत प्रस्तुति दी। कलाकारों के अघोरी नृत्य ने शहर वासियों का मन मोह लिया। कावड़ यात्रा बैंड बाजे तथा डीजे व ढोल नगाड़े के साथ शिव मंदिर खटीकान मोहल्ला पहुंची। पुजारी द्वारा विधिवत आरती कर कर कावड़ अर्पित की गई।
खटीक समाज नवयुवक मण्डल ने शहर में सुख शांति बनाए रखने की भगवान शिव से प्रार्थना की।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope