दौसा। सलेमपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर मध्य प्रदेश से दौसा मादक पदार्थ सप्लाई करने आए सप्लायर ईश्वर उर्फ अजय (19) निवासी रामाखेड़ी थाना बड़ोद जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की 167 ग्राम स्मैक और मिलावट में काम आने वाला 204 ग्राम काले रंग का टांका बरामद किया है।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर तालचिड़ी की ओर गया है। सूचना पर एएसपी लालचंद कायल एवं सीओ बृजेश कुमार के सुपरविजन और एसएचओ अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना सलेमपुर से विशेष टीम गठित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्पेशल टीम तुरंत तालचिड़ी की ओर रवाना हुई। रास्ते में मालीपुरा रुध के पास एक युवक उन्हें देख कर छिपने लगा। जिसे टीम ने घेर कर पकड़ लिया। युवक के पास मिले बैंक से चार थैलियां मिली, जिसमें 167 ग्राम स्मैक और मिलावट में काम आने वाला 204 ग्राम काले रंग का टांका मिला। इस पर आरोपी ईश्वर उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया।
आगर मालवा निवासी कैफ़ और मनोहर की भी संलिप्तता सामने आई है। साथ ही आरोपी मध्य प्रदेश से दौसा में जिस स्थानीय व्यक्ति को स्मैक सप्लाई करने आया था, उसकी भी जानकारी की जा रही है।
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा के अपहरण व रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
Daily Horoscope