• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन

Drug de-addiction workshop organized to commemorate National Unity Day - Dausa News in Hindi

लालसोट। राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार, को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत अभियान” की पाँचवीं वर्षगांठ पर नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की थीम “नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत” रखी गई। मुख्य वक्ता डॉ. अनुराग दैमन (राजकीय जिला चिकित्सालय, लालसोट) ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। प्रारंभ में यह सुखद अनुभूति देता है, किंतु धीरे-धीरे यह जीवन का अभिशाप बन जाता है। उन्होंने बताया कि नशे के दुष्प्रभाव अत्यंत घातक होते हैं — इससे हृदय, फेफड़े, लीवर कमजोर हो जाते हैं, स्मरण शक्ति घट जाती है और व्यक्ति शीघ्र थकान महसूस करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सुभाष पहाड़िया ने कहा कि नशा जीवन को विनाश की ओर ले जाता है, इससे मुक्ति तभी संभव है जब व्यक्ति स्वयं जागरूक हो और समाज भी इसके प्रति संवेदनशील बने। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को “नशा मुक्त भारत” की शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व प्राचार्य द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
प्रो. पहाड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
सह-आचार्य हनुमान प्रसाद मीना ने सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधने में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने स्वयंसेवकों को “सरदार@150” कार्यक्रम की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारती चतुर्वेदी (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) ने किया।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार बैरवा, रामभरोसी बैरवा, डॉ. मोहनलाल खटीक, कांता मीना, साक्षी मीना, डॉ. नेहा राघव, सुश्री गायत्री पांडिया, प्रिया भारती शर्मा, महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Drug de-addiction workshop organized to commemorate National Unity Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: drug de-addiction, workshop, organized, commemorate, national unity day, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved