दौसा। युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। जिलाध्यक्ष दीपक पटेल की अनुसंशा पर जिला प्रभारी राहुल पूनिया ने उपाध्यक्ष रोहित मीना, कालू पटेल, अभिषेक बालाजी, प्रियंका पिंगोलिया, हेमराज गुर्जर, हनुमान चौधरी, हरकेश मीना, महासचिव कपिल मीना, लाजपत तंवर, गांधी गुर्जर, कालू मीना, मंगल कालेड़ा, आदित्य शर्मा, सुरेश पंडित, बीपी मीना, इफरान खान, विकास जैमन, रोशन मंडावत, प्रसादी मीना, पदम फडकल्या, सचिव रोशन लाल मीना, निसाद हुसैन, अशोक जांगिड, राजेश मीना, महेन्द्र मीना, बबलू तिवाड़ी, अजय शर्मा, शंकर शर्मा, राकेश बैरवा, रेवड मल मीना, लल्लू बैरवा, शिव शर्मा, लखन मीना, कैलाश गोठवाल, लखन सैनी, प्रवक्ता राकेश शर्मा कुईवाला, मीडिया प्रभारी शाहरुख खान, रविकांत नकवाल, विष्णु शर्मा को नियुक्त किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope