दौसा। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने गुरुवार को पीजी कॉलेज में प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों को अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करते हुए सभी व्यवस्थाएं तय समय पर बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रोटोकॉल अनुसार मतदान दलों की रवानगी स्थल, ईवीएम वितरण एवं संग्रहण स्थल पर की जाने वाली सभी तैयारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें।
उन्होंने मतदान दल रवानगी स्थल पर की जाने वाली व्यवस्था, मतदान दलों के प्रशिक्षण के समय की जाने वाली व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं मतदान दलों को ईवीएम व मतदान साम्रगी वितरण स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा कर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वितरण एवं संग्रहण स्थल पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। मतदान दलों के रवानगी के समय एवं मतदान के पश्चात सामान जमा कराते समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार मीणा, लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा, रिर्टनिंग अधिकारी मूलचंद लूणिया, डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा सहित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी एवं चुनाव शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope