दौसा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई ने शुक्रवार को ट्रैप कार्यवाही करते हुए जयपुर डिस्कॉम के लालसोट एईएन ऑफिस के लाइनमैन लोकेश जांगिड़ टैक्नीशियन-द्वितीय (लाईनमैन) को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके घरेलू कनेक्शन की डीपी को ट्रांसफर करने की एवज में लाेकेश जांगिड़ द्वारा 11 हजार रूपए रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक नवल किशोर द्वारा मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुए लोकेश जांगिड़ पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम गोल्या, तहसील लालसोट, जिला दौसा को परिवादी से 5 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी लाईनमैन द्वारा शिकायत सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 6 हजार रूपए की रिश्वत राशि वसूल कर ली गई थी। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत
प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope