|
दौसा। पटवार संघ का एसडीएम कार्यालय पर धरना बुधवार को भी जारी रहा। संघ के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि कई महत्वपूर्ण मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन भेजे गए थे और अधिकारियों ने आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक इनका समाधान नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुर्जर ने बताया कि गिरदावरी एप में पटवार संघ द्वारा भेजे गए ज्ञापन (कमांक 101) में संशोधन की आवश्यकता है, ताकि गिरदावरी कार्य केवल पटवारी द्वारा ही किया जा सके। इसके अलावा, पटवार संघ ने सर्वेयर की नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा कि पटवारी के द्वारा किसी सर्वेयर की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही, उन्होंने 1035 पटवार मंडल और भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल और भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की बजट घोषणा को भी निरंतर लम्बित रहने पर आपत्ति जताई। गुर्जर ने यह भी मांग की कि लम्बित DPC (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) का आयोजन किया जाए, ताकि पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक और नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति हो सके।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों की निर्धारण पत्रावली, 2024-25 के बजट में राज्य सरकार द्वारा घोषित संसाधन और कार्यालय फर्नीचर की उपलब्धता और 9000 पटवारी तथा 1000 गिरदावरी के लिए टेबलेट की सहमति की पुष्टि की।
संघ ने यह भी आरोप लगाया कि हार्ड ड्यूटी और स्टेशनरी भत्तों में कई वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने इन भत्तों को क्रमशः 2250 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये और 400 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की।
धरना प्रदर्शन में लोकेश वर्मा, दीपांशु सैनी, ईश्वर सैनी, गिर्राज शर्मा, निरंजन शर्मा, राजेंद्र मीणा, उज्ज्वल विजय, मनीषा मीणा, प्रज्ञा शर्मा और महेंद्र दोतानिया समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
पटन के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए संघ ने यह चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
पेरिस 'AI एक्शन समिट' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बदल सकता है लोगों का जीवन'
शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1,018 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़ रुपये
भाजपा के 'परिवार' में उठते सवाल : किरोड़ी समर्थकों को शांत रहने की नसीहत या संकेत?
Daily Horoscope