|
दौसा। सड़क हादसों को रोककर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने बुधवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे बने आधा दर्जन अवैध ढाबे व थड़ियां हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के किनारे वैध आवंटन के बगैर खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां करना अनुमत नहीं है। उपखण्ड क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे किनारे ऐसे ढांचे बनाकर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने की जानकारी सामने आई। उन्होंने बताया कि ड्राइवर एक्सप्रेस-वे के किनारे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कर इन ढाबों पर चाय, नाश्ता एवं खाने के लिए चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्रवाई के दौरान दौसा डीएसपी रवि शर्मा, भांडारेज तहसीलदार सुरेंद्र सिंह आर्य, सदर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मनीष तथा पुलिस जवान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 जनवरी को बांदीकुई एवं बसवा उपखण्ड क्षेत्र में भी एक्सप्रेस-वे के किनारे बने अवैध प्रतिष्ठानों को हटाने की कार्रवाई करते हुए शराब की दो अवैध दुकानों सहित करीब तीन दर्जन ढांचे हटाए गए थे। गत 8 जनवरी को जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक्सप्रेस-वे के किनारे खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के कारण हाइवे पर वाहनों के खड़े रहने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका पर चर्चा कर कार्रवाई का निर्णय लिया गया था।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope