• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क हादसे रोकने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे से ढाबे-थड़ियां हटाए

Dhabas and stalls removed from the side of Delhi-Mumbai Expressway to prevent road accidents - Dausa News in Hindi

दौसा। सड़क हादसों को रोककर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने बुधवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे बने आधा दर्जन अवैध ढाबे व थड़ियां हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के किनारे वैध आवंटन के बगैर खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां करना अनुमत नहीं है। उपखण्ड क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे किनारे ऐसे ढांचे बनाकर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने की जानकारी सामने आई। उन्होंने बताया कि ड्राइवर एक्सप्रेस-वे के किनारे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कर इन ढाबों पर चाय, नाश्ता एवं खाने के लिए चले जाते हैं।

इससे एक्सप्रेस-वे की एक लाइन ब्लॉक हो जाती है और तेज गति से आने वाले अन्य वाहनों के टकराने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे सड़क हादसों को रोककर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान उपखण्ड क्षेत्र में अवैध ढंग से बने आधा दर्जन खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य ढांचों को हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान दौसा डीएसपी रवि शर्मा, भांडारेज तहसीलदार सुरेंद्र सिंह आर्य, सदर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मनीष तथा पुलिस जवान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 जनवरी को बांदीकुई एवं बसवा उपखण्ड क्षेत्र में भी एक्सप्रेस-वे के किनारे बने अवैध प्रतिष्ठानों को हटाने की कार्रवाई करते हुए शराब की दो अवैध दुकानों सहित करीब तीन दर्जन ढांचे हटाए गए थे। गत 8 जनवरी को जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक्सप्रेस-वे के किनारे खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के कारण हाइवे पर वाहनों के खड़े रहने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका पर चर्चा कर कार्रवाई का निर्णय लिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dhabas and stalls removed from the side of Delhi-Mumbai Expressway to prevent road accidents
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dhabas and stalls removed from the side of delhi-mumbai expressway to prevent road accidents\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved