दौसा। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के लिए पहुंचे देवी सिंह का फॉर्म अधूरा रहने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार नहीं किया। बुधवार को देवी सिंह दोपहर में नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीम मूलचंद लुनिया के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। लेकिन नामांकन अधूरा होने के कारण उन्हें वापस लौटा दिया। इस पर देवी सिंह ने कहा कि वे अपना नामांकन पूर्ण कर गुरुवार को दाखिल करेंगे। देवीसिंह समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई तथा ढोल नगाड़े बजाए। बता दें कि देवी सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग की उपेक्षा कर एसटी के व्यक्ति को टिकट दिया गया है। इसके विरोध में वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से सामान्य वर्ग को दरकिनार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
नेपाली सेनाध्यक्ष को दी गई भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope