• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में मंगलवार को गजेंद्र मोक्ष एवं वामन चरित्र का हुआ वर्णन

Description of Gajendra Moksha and Vaman character in Bhagwat Gyan Yagya week on Tuesday - Dausa News in Hindi

दौसा। गिरिराज धरण मंदिर में चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में मंगलवार को गजेंद्र मोक्ष एवं वामन चरित्र का वर्णन किया गया। इस अवसर पर वामन भगवान की झांकी सजाई गई। कथा में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। कथा व्यास आचार्य राजकुमार वैदिक ने कहा कि भक्त की रक्षा के लिए भगवान तनिक भी देर नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि गजेंद्र की करुण पुकार सुनते ही भगवान प्रकट हो गए और उसकी रक्षा की। उन्होंने कहा कि संसार में कोई किसी का नहीं है। विपत्ति में एक मात्र ईश्वर ही व्यक्ति की सहायता करते हैं।


आचार्य ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए भक्ति का महत्व बताया। वामन प्राकट्य के अवसर पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर आरती उतारी। आरंभ में पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री एवं पंडित कृष्ण रामसिंहपुरा ने भागवत का पूजन कराया।

इस अवसर पर आरपीएससी के पूर्व मेंबर विनोद बिहारी शर्मा, प्रसस्वी कॉलेज के डायरेक्टर देवनारायण जैमन, पूर्व तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, वैद्य गिरिराज जैमन, डॉक्टर हरिशरण शर्मा, मोहनलाल शर्मा फर्राशपुरा, बाबूलाल शर्मा गढ़, रामनाथ राजोरिया, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा, शेषावतार शर्मा, नवल किशोर भांकरी, चिरंजी लाल भंडारी, हरिनारायण शर्मा, बजरंग सिंह चौहान, दीपक शर्मा बामनवास, ओम प्रकाश शर्मा नेवर, वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, बृजराज किशोर शर्मा, आनंद शर्मा जीरोता, हंसराज शर्मा, रामजीलाल शर्मा डीलर, ओम प्रकाश शर्मा कथा यजमान कांता देवी-राजेंद्र जैमन, रश्मि-भास्कर, पूजा-दिवाकर, दिव्य, मुदित, आकाश आदि थे।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल लाल गुप्ता ने बताया कि कथा में 17 अप्रैल को श्रीराम चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 18 को बाल लीला गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 19 को रुक्मिणी विवाह, उद्धव चरित्र एवं 20 अप्रैल को सुदामा चरित्र, द्वादश स्कन्ध व कथा का समापन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Description of Gajendra Moksha and Vaman character in Bhagwat Gyan Yagya week on Tuesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: description, gajendra moksha, vaman character, bhagwat gyan, yagya week \r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved