• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुरानी पेंशन योजना के तहत कटौती शुरू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Demand to start deduction under old pension scheme, memorandum submitted - Dausa News in Hindi

दौसा। राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियन्ता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना के तहत कटौती शुरू करने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसई को ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के डिस्कॉम महामंत्री हेमन्त कुमार त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना के लिए जारी एवं निगमों द्वारा अंगीकार किये गये आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि जिन कार्मिकों द्वारा सीपीएफ के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिया है तथा स्वीकार कर लिया है तो नियोक्ता उनकी अंशदान के रूप में कोई कटौती सीपीएफ योजना के अन्तर्गत नहीं की जायेगी। लेकिन पुरानी पेंशन योजना लागू होने के 6 माह बाद और स्पष्ट प्रावधान होने के उपरान्त भी सीपीएफ कटौती, ईपीएफ अंशदान ईपीएफओ को भेजना बंद नहीं हुआ और न ही जीपीएफ खाता आवंटन कर जीपीएफ की कटौती शुरू की गई है। पावर इंजीनियर एसोशिएशन की जिला उपाध्यक्ष शोभना शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी अधिकारियों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आना चाहिए। निगम में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों को भी सबके हक की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। राजस्थान बिजली वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना लागू हुए कई माह व्यतीत होने के उपरान्त भी दिनांक 01.01.2004 के पश्चात नियुक्त व कार्यरत कर्मचारियों की निगम प्रशासन द्वारा अभी तक सीपीएफ कटौती बन्द करके जीपीएफ की कटौती प्रारम्भ नहीं करने से सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान विद्युत कर्मचारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राधामोहन शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी करते हुए जीपीएफ खाता आवंटित कर जीपीएफ कटौती शुरू करवाये। अन्यथा कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के आगामी निर्णयानुसार कर्मचारियों के हित में विशाल आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर भारतीय मज़दूर संघ के जिला महामंत्री अनूप कुमार शर्मा, संयुक्त जिला महामंत्री अरुण वशिष्ठ, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के डिस्कॉम उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, कालूराम बैरवा, दौसा वृत के अध्यक्ष योगेश चौधरी, महामंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, पीईएआर के पदाधिकारी धनानंद मीना, सीमा मीना, एटक के जिला अध्यक्ष लालाराम मीना, महासचिव रजनीश कुमार शर्मा, इंटक के जिला महामंत्री बेनी प्रसाद शर्मा, बीएमएस विद्युत के उपखण्ड अध्यक्ष महेन्द्र पोषवाल, राजेन्द्र बैरवा, सभी संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता रिंकी नावरिया, सलोनी शेखावत, अंकिता श्योगण, रेणू मीणा, ममता मीना, पिंकी मीना, शीला सैनी, स्वाति जोनवाल, हरिराम महावर, राकेश कुम्भकार, सागरमल, राकेश कुमावत, अभिषेक शर्मा, राधाकिशन मीना, नरेश बैरवा, हितेश रोहिल्ला, विजय शेखावत, विकास शर्मा, अतुल मेहरा, दिनेश शर्मा, महेश गुर्जर, प्रेम सिंह मीना, दीपक जांगिड, महेश मीना, दीपक शर्मा, वेदप्रकाश, जितेन्द्र बैरवा, निर्मल गौत्तम, ओमप्रकाश मीना, शीतल राणा, महेन्द्र कसाना, राजकुमार मीना, रामावतार बैरवा, रामकेश योगी, गोपाल, नीरज, मनीष अग्रवाल, मनीष चौधरी, अमरपाल मीना, मानदाता गुर्जर, सुनील सैनी, उमेश टाटा, रामलखन मीना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand to start deduction under old pension scheme, memorandum submitted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, rajasthan vidyut karmachari, engineer and officer joint sangharsh samiti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved